Latest News

आप विधायक सुरेंद्र सिंह गिरफ्तार

By 21 Aug 2015

Published on 21 Aug, 2015 10:43 PM.

नई दिल्‍ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सुरेंद्र सिंह को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। विधायक की गिरफ्तारी पुष्टि स्पेशल कमिश्नर- लॉ एंड ऑर्डर- दीपक मिश्रा ने की।गिरफ्तारी के बाद विधायक को मेडिकल के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। उनके साथ ड्राइवर समेत दो अन्य भी शामिल हैं। सुरेंद्र आप पार्टी के तीसरे विधायक हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पहले विधायक तोमर व मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। विधायक व उनके ड्राइवर पर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के एक कर्मचारी के साथ मारपीट करने व जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर उसे अपमानित करने का आरोप है। विधायक के खिलाफ तुगलक रोड थाने में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक एनडीएमसी में बतौर इंस्पेक्टर तैनात रामजीवन मीणा अपनी टीम के साथ अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था। अभियान के तहत एनडीएमसी की टीम ऐसे लोगों की पहचान कर रही थी कि जिन्होंने बिना दस्तावेज के गलत तरीके से अतिक्रमण कर रखा था। ऐसे एक शख्स को एनडीएमसी की टीम ने पकड़ा, तभी कमांडो अपने ड्राइवर के साथ वहां पहुंच गए। आरोप है कि विधायक जांच टीम में शामिल कर्मियों को धमकाने लगे। इस दौरान उनके ड्राइवर ने पकड़े गए शख्स को भगाने में मदद की। इस पर इंस्पेक्टर मीणा के पास एक अन्य कर्मी मुकेश पहुंचा तो ड्राइवर ने उसे मुक्का जड़ दिया। आरोप है कि मारपीट में सुरेंद्र भी शामिल थे और एनडीएमसी कर्मी के लिए दोनों ने जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया। पीडि़त कर्मियों ने सौ नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। इस बीच विधायक अपने ड्राइवर समेत मौके से फरार हो गए थे। हालांकि पुलिस ने पीडि़त एनडीएमसी कर्मियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था।
Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
ताज़ा खबर
e-Paper

Readership: 295663